> चीकू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
मंटू- कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं.
चीकू- क्यों ?
मंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.
> कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस - छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर (स्टूडेंट से) - सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
> मेरी मां और मेरी पत्नी को कभी भी मेरे ऊपर यकीन दिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
क्योंकि मेरी भोली मां मेरे पर कभी शक नहीं करतीं.
और मेरी पत्नी वो कभी मेरे ऊपर विश्वास नहीं करती.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in