> डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज- पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने से इनकार कर देते
मरीज- जी, वही तो किया था....
> देवर: आप बहुत सुंदर हो.
भाभी: देवर जी क्या कर रहे हो?
देवर: पढ़ रहा हूं भाभी
भाभी: बहुत अच्छे, क्या पढ़ रहे हो?
देवर: आपकी होने वाली देवरानी के मैसेज
देवर की बात सुनकर भाभी हुईं हैरान!
> देवर: आज खाना क्यों नहीं बनाया भाभी?
भाभी: देवर जी, मैं गिर गई थी और लग गई
देवर: कहां गिर गई थी भाभी जी और क्या लग गई आपको?
भाभी: देवर जी, तकिये पर गिर गई थी और नींद लग गई...
देवर बेहोश!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> दामाद 14 दिनों से ससुराल में था
सास: दामाद जी, कब वापस जा रहे हो?
दामाद: क्यों?
सास: बहुत दिन हो गए
दामाद: आपकी बेटी तो दस-दस महीने मेरे यहां रहती है,
मैंने तो जाने को नहीं बोला
सास: दामाद जी, वो तो आपके यहां ब्याही गई है न
दामाद: और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं?
> दामाद: अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद: पीता हूं,
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरुआत हुई है...
> बाप- बेटे ने बड़ी मुश्किल से सास-बहू का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिल्लाया
तीसरी लहर आ गई, तीसरी लहर आ गई!
> टीचर ने पढ़ाते हुए प्रश्न पूछा- कौन-सा हाथ लिखने के लिए सबसे अच्छा होता है?
स्टूडेंट- कोई सा भी नहीं, क्योंकि हम पेन से लिखते हैं....
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in