> बच्चा- पापा, हमारे पड़ोसी बहुत गरीब हैं.
पापा- तुम्हें कैसे पता ?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया और उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.
> टीचर - अगर कोई स्कूल के सामने बम रख जाए तो तुम क्या करोगे?
छात्र - एक-दो घंटे देखेंगे,
अगर कोई ले जाता है, तो ठीक है.
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे.
> ट्रेन में दो यात्री बात कर रहे थे....
पहला - व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है.
दूसरा - वो कैसे?
पहला - अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था,
लेकिन मैं तो आगे आ गया.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बेटा (पापा से) - कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है.
पापा - क्यों?
बेटा - 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी.
पापा - ये ले 10 रुपये, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी.
> पत्नी - मैं आपसे बात नहीं करूंगी
पति - ठीक है
पत्नी - क्या आप कारण नहीं जानना चाहते?
पति - नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in