> चंटू का सर फट गया.
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
चंटू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
एक आदमी ने मुझसे कहा, "कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर तो खोपड़ी से तोड़ डाला!
> टीटू ने शौंटी से कहा- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
शौंटी बोला- मैं पैसा लेना पसंद करूंगा,
टीटू बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करूंगा,
टीटू की बात सुनकर शौंटी बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है.
> टीचर- कल क्यों नहीं आया?
चिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
चिंटू- Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
चिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश!
> सेल्समैन - सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
रवि - नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश!
> बेटा- मुझे शादी नहीं करनी!! मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
> टीचर- गोलू क्या तुमने गिनती सीख ली है?
गोलू- जी मैम
टीचर- बताओ, 10 के बाद क्या आता है?
गोलू- गुलाम, बेगम, बादशाह और एक्का
फिर...गोलू की जमकर हुई पिटाई.
> पति- पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ.
पत्नी अपना घर छोड़कर मायके चली गई.
पत्नी इतने गुस्से में थी कि पति को रास्ते से ही मैसेज किया
मैसेज में लिखा कि अपने फोन से मेरा नम्बर भी डिलीट कर देना
पति ने रिप्लाई किया- आप कौन बहन जी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in