Jokes: मुसीबत में भी पत्नी से कभी न लें पैसे उधार... वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

Funny Jokes in Hindi: जिस तरह अच्छा खान-पान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार हंसी भी व्यक्ति को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाती है. अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो मानसिक तनाव से दूर रह सकते हैं. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले.

Advertisement
Hindi joke Hindi joke

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

> पत्नी ने पति से पूछा- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ?
पति- (शान्त मन से) प्रिये ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो
इतना कहते ही पति को मिल गया राष्ट्रपति पुरस्कार....

> टीटू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
शीटू- घरवाली
टीटू- मतलब? 
शीटू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

Advertisement

Holi Jokes: होली पर हंसने-गुदगुदाने और ठहाके लगाने के लिए पढ़ें ये वायरल चुटकुले

> Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश होकर अपने पति से- मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी.
पति- अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो.

विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया.
रिश्तेदार- ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
"दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले".

पत्नी ने पूछा- Google मेल होता है या फीमेल? पति का जवाब सुनकर उड़े होश!

टीचर- लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
स्टूडेंट- बहुत आसान है मैम
आई लव यू अगर लड़का कहे तो लोफर
लड़की कहे तो ऑफर
दे थप्पड़.......... दे थप्पड़. ..............दे थप्पड़. ..........

शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना
राशिफल नहीं देखते,
वह बीवी की राशि और मूड देखकर ही समझ जाते हैं
कि आज उनका दिन कैसा गुजरेगा.

Advertisement

मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे
उधार न लें.
मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे.
50 हजार दे चुका हूं, अभी भी 25 बाकी हैं,
पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं.

Latest Jokes: जब बस स्टैेंड पर खड़ी लड़की से फ्लर्टिंग करने लगा लड़का, मिला ये मुंहतोड़ जवाब!

> लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जबसे मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है.

> टिल्लू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
टिल्लू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement