Funny Jokes: मरीज ने अपनी परेशानी बताने के बाद डॉक्टर से कही ऐसी बात...जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Funny Jokes: हंसना सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं माना जाता है. हंसने से चिंता और तनाव छूमंतर हो जाता है. इसके अलावा हृदय भी सेहतमंद रहता है. जोक्स और चुटकुले पढ़कर खुलकर हंसने से तनाव, चिंता की परेशानी से जूझ रहे मरीज भी राहत महसूस करते हैं.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

Jokes and Chutkule in Hindi: डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है. इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं. इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं. जोक्स और चुटकुले पढ़कर खुलकर हंसने से तनाव, चिंता की परेशानी से जूझ रहे मरीज भी राहत महसूस करते हैं.

Advertisement

> गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रोककर बोली...
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा - कहां जाना है?
औरत बोली - जाना कहीं नहीं है. बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो चुप हो जाएगा.

> वोटर :- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी :- करीब 4 महीने में।
वोटर (सिर आगे करते हुए) :- यार मेरे सिर में लगादे। डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.... 

>मरीज, डॉक्टर से - जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं .
डॉक्टर - कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना .
मरीज - कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

> हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 

>भिखारी : दादी, रोटी दे दीजिए खाने के लिए!
दादी : अभी बनी नहीं है, बाद में आना..
भिखारी : ठीक है फिर यह लो मेरा मोबाइल नंबर, बन जाए तो मिस कॉल कर देना!
दादी : अरे मिस कॉल क्या करना, व्हॉट्सएप है न… उस पर डाल दूंगी, डाउनलोड कर लेना!

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है.)

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement