Latest Hindi Jokes: हंसना मुस्कुराना किसे नहीं पसंद आता पर आजकल भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं. जिंदगी की भाग दौड़ में अक्सर लोग उदास हो जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में अगर नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ लें तो आपकी आधी टेंशन दूर हो जाएगी.
> रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं
सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ?
रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है.
सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है?
रमेश- शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है.
> सीटू अपने दोस्त से
प्यार एकतरफा होना चाहिए.
दोनों तरफ से बराबर होने से
शादी होने का खतरा बढ़ जाता है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> नितिन- जिनका कोई नहीं होता,
उनका पता है क्या होता है?
रवि- हां... भगवान.
नितिन- नहीं रे.
रवि- फिर?
नितिन- उनकी नींद पूरी होती है
> लड़की वाले - हर महीने कितना कमा लेते हो...?
लड़का - इस महीने दो करोड़ कमाए थे, लेकिन....
लड़की वाले - फिर क्या हुआ...?
लड़का - बस, फिर मोबाइल में तीन पत्ती हैंग हो गया
और सारी कमाई चली गई.
> अंकल - अरे बेटा ये पैर में पट्टी कैसी बांध रखी है.
क्या हुआ?
टीटू - कुछ नहीं अंकल बाइक से गिर गया चोट लग गई है.
अंकल - ओह हो हो बेटा 'दवा-दारु' ले ली?
टीटू- हां अंकल गिरने से पहले ही ली थी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलभी नहीं है.)
aajtak.in