> पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़ कर जा रही हूं…
पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब
पत्नी : बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...
> शादी को समझने के लिये एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली…
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है !!!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
टिंकू- टन-टन की आवाज आएगी...
टीचर- क्यों ?
टिंकू- क्योंकि..
सनी लियोन ने गाया है,
ये दुनिया पित्तल दी..
ये दुनिया पित्तल दी..
> लड़का-लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था.
लड़की- हम कहां जा रहे हैं?
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर.
लड़की– वाओ,पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला.
लड़की- कैसे?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे.
लड़की के उड़े होश.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in