> पत्नी - जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
पति - नहीं बेबी... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं.
पत्नी - क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं?
पति - कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थी.
> एक औरत थाली लेकर मंदिर जा रही थी.
अचानक एक आदमी आता है और बोलता है- बहन जी पिंकी आपकी ही बेटी हैं ना ?
औरत- हां तो
आदमी- आपको पता है आपकी बेटी कॉलेज जाने के बहाने कहां जाती है
औरत- मेरे को क्या...
आदमी लेकिन वो तो आपकी बेटी है
औरत तो फिर तेरे को क्या.
Jokes: खड़ूस बॉस से कर्मचारी ने ऐसे लिया बदला, जानकर खूब हंसेंगे आप
> मंदिर में गोलू- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए?
गोलू- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो.
> लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से.
लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन.
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाए.
मिर्ची किस मौसम में लगती है?' पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
> पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था.
पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगाएं'
ये बात टीटू के दिल को छू गई.
उसी दिन उसने गर्लफ्रेंड्स को याद करते हुए
आखिर में एक बीघा जमीन लेकर गन्ना बो डाला...
> लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं...
लड़के वाले - पसंद तो हमें भी नहीं है, अब क्या करें घर से निकाल दें?
>इंटरव्यू लेने वाला - Risk Taking Capacity कितनी है आपकी?
कैंडिडेट - सर... भगवान से अगले जन्म में भी यही बीवी मांगी है.
Hindi Jokes: टीचर ने पूछा स्कूल नहीं आने का कारण, गोलू का जवाब सुनते ही बोलती हो गई बंद!
> सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in