Jokes: जब पत्नी ने कहा- 'मैं मर जाऊंगी', पति ने दिया बड़ा मजेदार जवाब

Hindi Funny Jokes: हंसने से शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही रोग प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होने के साथ माइंड फ्रेश होता है. इसलिए हंसना और मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए जरूरी है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

>पत्नी- मैं बचूंगी नहीं मर जाउंगी!
पति- मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी- मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ??
पति- मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा.

> एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा.
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को,
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं.
पहली रोटी खुद खाती हूं ...और 
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं.
पंडित बेहोश.

Advertisement

> मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?
मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?
बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी.
उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज” में मूत आया.


ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया.
बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है..
बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं.
पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर?
बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है.
पिता बेहोश.

> पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो तुम्हारे साथ पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.
पत्नी को लगा झटका!

Advertisement

> क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा:
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
बिल्लू खड़े होकर बोला: सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने चप्पल से की बिल्लू की पिटाई.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement