दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा...
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं...?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं...!!!
डॉक्टर के पास पहुंचा राजू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने राजू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है...
राजू रोने लगा और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला.....ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो?
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था.
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है.
गर्लफ्रेंड आग बबूला...
लड़की- मैं तुम्हारे लिए आग पर भी चल सकती हूं, नदी में कूद सकती हूं.
लड़का- लव यू जानू, क्या तुम मुझसे अभी मिलने आ सकती हो,
लड़की- पागल हो क्या इतनी धूप में कैसे आ सकती हूं...
नौकरानी- मेम साब जल्दी आइए आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है...
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है.
पापा- क्या बात है चिंटू आज बड़ा खुश है?
चिंटू- बस पूछो मत पापा
पापा- बता... कमबख्त क्या गुल खिला रहा है.
बेटा- आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है...
फिर क्या था....दे लात और दे चप्पल पड़ी! जमकर हुई धुनाई...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in