Viral Jokes in Hindi: हंसने मुस्कुराने से जीवन सरल और तनाव मुक्त हो जाता है. तवान कम होने के साथ ही आपका मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. इसीलिए आपको हंसाने और खुश करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसी का पिटारा. यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले.
1) सोनू- ये क्या हाल बना रखा है?
तुझे इतना किसने मारा
मोनू- क्या बताऊं यार मुझे 15 लोगों ने मिलकर मारा है।
सोनू- तूने कुछ नहीं किया।
मोनू- मैंने भी तो उनसे कहा- हिम्मत है तो 1-1 करके आओ,
सोनू-फिर वो 1-1 करके नहीं आए?
मोनू- आए और फिर 1-1 करके पीटा
2) कल रास्ते में साथ पढ़ने वाली लड़की दिखी..
बब्लू ने पूछा- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे?
लड़की ने जवाब दिया- पढ़ती तो मैं थी...
तू तो मुर्गा बनता था..
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) स्टूडेंट परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था,
टीचर ने क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं?
स्टूडेंटः नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है!
4) चिंटू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा तू किसी को
चिंटू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in