Viral Jokes in Hindi: हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हम तमाम तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं, विशेषकर मानसिक रोगों से. इसके अलावा हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
1) आलसी लड़का - पापा एक ग्लास पानी देना.
पापा - खुद उठ के पी ले...
लड़का - प्लीज, दे दो ना...
पापा - अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा.
लड़का - थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना.
2) एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला...
डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं...
डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है.
शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है!
डॉक्टर चुप और शराबी खुश
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
बंटू- 10
टीचर- अबे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?
बंटू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे.
4) लड़की शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी
लड़की- सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नही.)
aajtak.in