Funny Jokes in Hindi: आपको जी भर के और दिल खोल के हंसाने के लिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा. तो आइए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) पड़ोसन: ये बच्चे कितने गंदे हैं... कीचड़ मे खेलकर पूरा कीचड़ ही मुंह में लगा लेते हैं...
औरत: अरे यार कल मैंने दस बच्चों का मुंह धोया तब जाकर मेरा बच्चा दिखाई दिया.
2) गोलू: ओए भोलू तुझे स्विमिंग आती है ?
भोलू: नहीं तो मुझे नहीं आती है...
गोलू : तेरे से अच्छा तो कुत्ता है जो तैर तो लेता है.
भोलू: तुझे स्वीमिंग आती है...?
भोलू : हां पूरी आती है.
गोलू: फिर तेरे और कुत्ते में फर्क ही क्या है...!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) चिंटू: सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है...
सर: कौन सा सवाल है बेटा?
चिंटू: सर छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है?
4) एक टीचर ने बच्चे से पूछा: स्कूल का मतलब क्या होता है ?
बहुत ही शानदार जवाब देते हुए बच्चे ने कहा
बच्चा: स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे पापा से पैसा वसूला जाता है और हमें कूटा जाता है ...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in