Viral Jokes: जब पापा ने बाइक दिलवाने से किया इनकार तो बेटे ने कही ये मजेदार बात, पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुले

Hindi Jokes: हंसने और खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में कई बार चुटकुले और जोक्स हमें हंसाने और मुस्कुराने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisement
Jokes In Hindi Jokes In Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

> लड़का जब लड़की देखने गया तो जनरल नॉलेज का एक सवाल पूछा- दुनिया में कितने देश हैं?
लड़की- केवल एक भारत.
लड़का- तो बाकी क्या हैं?
लड़की- विदेश
लड़के की बोलती हुई बंद!

 

> एक मच्छर परेशान बैठा था.
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है
चूहेदानी में चूहा, साबुनदानी में साबुन.
लेकिन मच्छरदानी में आदमी क्यों सो रहा है?

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


> राजू- पापा मुझे बाइक दिला दो.
पापा- शर्मा जी की बेटी को देखा है? रोज बस से आना जाना करती है.
राजू- हां, यही तो देखा नहीं जाता, बहुत बुरा लगता है...

 

> नई नवेली पत्नी- सुनो, तलाक चाहिए...दूसरी शादी करनी है.
पति (मन ही मन में खुश होता हुआ)- लेकिन क्यों ?
पत्नी- हमारी शादी की फोटोज को कम लाइक्स मिले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement