> इंजीनियरिंग के छात्र- सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है. जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर- वाह, गुड..क्या चीज है वह
छात्र -छेद
सर- दे थप्पड़.. दे थप्पड़.
> हमेशा मेरा-मेरा करती हो.
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में...
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा वॉलेट.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीटू-भाई आज तो गज़ब हो गया
शौंटी -लॉटरी लग गयी क्या
टीटू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शौंटी- फिर ?
टीटू- फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वह मेरी सीट पर बैठ गया.
> गोलू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का!
मोलू- फिर क्या हुआ, बन गए?
गोलू- अरे कहां, बचपन खत्म.
शौक खत्म.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in