मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में घुसपैठ रोकने के लिए कड़ा कदम उठाने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगर निकायों में काम कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों की सूची बनाई जाए. इसके बाद इसे कमिश्नर और आईजी के पास भेजा जाएगा ताकि सही तरीके से निगरानी की जा सके. पहला चरण डिटेंशन सेंटर बनाने का भी है, जिससे संदिग्धों को रोका जा सके. जिसके बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है.