दार्जिलिंग पहुंचने वाले हर पर्यटक की चाहत होती है कि वे यहां भाप वाले इंजन से बने ट्रेन में जरूर बैठे. यहां की वादियों में लोग घूमना चाहते हैं. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया. दरअसल इसकी शुरुआत 1881 में हुई थी. तब से लेकर अब तक ये जगह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस ट्रेन में आज तक ने भी सफर किया और लोगों के चुनावी मूड का जायजा लिया. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.