उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया है. यह वही दफ्तर है जिसकी जिम्मेदारी ऊंची इमारतों को नियम से बनवाने और सोसाइटी को नियम से चलाने की है, ताकि कहीं कोई कमी न रहे. हालांकि, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की अपनी ही इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से हालात बिगड़ गए. पानी भरने के कारण लिफ्ट बंद हो गई.