चंडीगढ़ के हाई प्रोफ़ाइल वर्णिका छेड़छाड़ मामले में हरियाणा बीजेपी के चीफ़ सुभाष बराला के साहबज़ादे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वारदात के बाद ये दूसरा मौका है, जब दोनों गिरफ्तार हुए हैं. इससे पहले घटना के फ़ौरन बाद दोनों को पकड़ने के कुछ ही देर के अंदर पुलिस ने उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया था. बाद में जब मामले में तूल पकड़ा, पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा और थाने पहुंचने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.