इस्लामिक ग्रंथ पवित्र कुरान के अनुसार रमजान के दौरान पूरा महीना रोजे रखने के बाद अल्लाह अपने बंदों को एक दिन इनाम देते हैं.अल्लाह की इस बख्शीश को ईद-उल-फितर के नाम से पुकारा जाता है. ईद की शुरूआत, माना जाता है कि सन् 624 ईस्वी में पैगंबर मुहम्मद ने मनाई थी. इस ईद को ईद उल-फितर के नाम से जाना गया. देखें कैसे मनाते हैं ईद का त्योहार.