केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू एअर इंडिया से नाराज हो गए हैं. नायडू को हैदराबाद जाना था, लेकिन पायलट के वक्त पर एयरपोर्ट न पहुंचने के चलते उड़ान ही नहीं भरी जा सकी, जिससे उन्हें एयरपोर्ट से लौटकर वापस घर आना पड़ा.