देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी के विधायकों ने उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया. 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे. शाम को करीब 5 बजकर 23 मिनट पर उद्धव को शपथ दिलाई जाएगी.
The swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray will be held at around 5.23pm on November 28, as per the letter issued by Governor to Uddhav Thackeray inviting him to form the government in the state.