पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक कुल्लू पहुंचे और बर्फबारी का लुफ्त उठाया. वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. ठंडी हवाएं चलने से लोगों की कंपकंपी छूट गई है. राजधानी दिल्ली में तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर दर्ज हुआ. उत्तर प्रदेश में भी जमकर सर्दी पड़ रही है. कानपुर में सर्द हवाओं से लोगों के हाल बेहाल हैं, शहर में जगह-जगह अलाव जले दिखे. वीडियो देखें.