उत्तर भारत में मौसम अचानक से बदल गया है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी ने सैलानियों के आनंद को दोगुना कर दिया है तो वहीं बारिश से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-NCR को राहत मिली है. बीती रात उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे सर्दी और बढ़ गई है.
बर्फबारी के कारण रोहतांग पहाड़ों के संकरे रास्ते और ऊपर से हिमपात देखने में जितना खूबसूरत लग रहा है, ये उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है. रोहतांग में हुई बर्फबारी ने रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालना शुरू कर दिया है.