जम्मू-कश्मीर के बडगाम में संदिग्ध आतंकी ने बैंक में पुलिसकर्मी से राइफल छीनने की कोशिश की. लेकिन पुलिसकर्मी ने आतंकी के मनसूबों पर अपनी हिम्मत के दम पर पानी फेर दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिसकर्मी और आतंकवादी के बीच काफी देर तक जोर आजमाइश हुई. जब आतंकी को कामयाबी नहीं मिली तो वह वहां से भाग निकला. आपको बता दें कि पिछले काफी समय से आतंकी सुरक्षाकर्मियों की राइफल छिनने की वारदात को अंजाम देते आ रहे हैं लेकिन इस बार बहादुर सुरक्षाकर्मी के आगे आतंकी सफल नहीं हो सका.