पीएम मोदी, सोनिया गांधी, रजनीकांत समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. वहीं नायडू के आवास पर जश्न का माहौल है, जहां नायडू और उनकी पत्नी उषा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत का जश्न मनाया. नायडू के पैतृक गांव से लेकर देश भर में उनकी जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. खास तौर पर बीजेपी के समर्थकों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर वेंकैया की जीत का जश्न मनाया.