पुलवामा में 14 फरवरी को हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच जानकारी मिली है कि गुजरात में कच्छ के उस पार पाकिस्तान ने टैंक रेजिमेंट की तैनाती शुरू कर दी है. इसे देखते हुए गुजरात में पोरबंदर बंदरगाह पर किसी भी हमले का जवाब देने के लिए 8 जहाज तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही कच्छ में सतर्कता बढ़ा दी गई है. तैनात सुरक्षा बल के जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता दिव्येश सिंह.