मायावती के बाद अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने पर जोर दिया है. अखिलेश ने कहा कि झूठ के खिलाफ नया सियासी रास्ता खुलना चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लिए देश भर के नेताओं से मुलाकात करेंगे. अखिलेश ने EVM पर भी मायवती के सुर में सुर मिलाया. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर पर पूरा भरोसा है. ईवीएम तो खराब भी हो सकती है.