आजतक अकसर समाज के हर वर्ग को सिस्टम से मिलने वाली परेशानियों से आपको खबरदार करता आया है. अपनी इसी सोच के तहत आज हम देश के नन्हे-मुन्ने बच्चों के कंधों पर स्कूल बस्तों के भारी बस्तों का रियलिटी चेक कर रहे हैं.