संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म "संजू" इस महीने 29 जून को रिलीज के लिए तैयार है. रणबीर फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. इसमें संजय दत्त के कई अनसुने किस्से शामिल किए गए हैं. ये सभी को मालूम है कि संजय दत्त की निजी लाइफ काफी विवादित और रंगीन थी. लेकिन तमाम लोगों को नहीं मालूम कि संजय किस तरह लड़कियों को इमोशनली अटैच करते थे. आज तक के साथ रणबीर और राजकुमार हिरानी ने एक इंटरव्यू में संजय दत्त की लाइफ के ऐसे ही किस्से साझा किए. आइए जानते हैं कैसे लड़कियों को इमोशनली "ब्लैकमेल" करते थे संजय दत्त.