राजस्थान में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ हाई कोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई हो रही है तो दूसरी तरफ अशोक गहलोत के विधायक जयपुर के होटल में मजे कर रहे हैं. गहलोत के विधायक कभी अंताक्षरी खेल रहे तो कभी शोले फिल्म देख रहे. अशोक गहलोत के विधायक भले ही मस्ती कर रहे हों. लेकिन अशोक गहलोत के सिर का दर्द बरकरार है. अशोक गहलोत को जैसे ही समय मिलता है वो अपने विधायकों से मिलने होटल पहुंच जाते हैं. देखें ये रिपोर्ट.