अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोमवार को भारत की धरती पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं. राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हुआ तो रास्ते में इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखाई दिया. दोनों नेता अभी अहमदाबाद के रास्ते में हैं, कुछ ही देर में काफिला साबरमती आश्रम पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में साबरमती आश्रम को सजाया गया है.
Donald Trump and PM Narendra Modi are on their way to the Sabarmati Ashram. Locals, performers and onlookers have gathered along the route in large numbers to greet the two leaders as the cavalcade carrying the Trump family and PM Modi move towards Sabarmati Ashram.