शामली के वेदखेड़ी मंसूरा मार्ग पर हुई पुलिस और बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गिरोह के सरगना मिथुन को मार गिराया गया. मिथुन पर सवा लाख रुपए का इनाम लागया गया था. इस मुठभेड़ में मिथुन का साथी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में सोग के हेड कांस्टेबल हरविंदर भी घायल हो गए हैं.