नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बुधवार को पूर्वोत्तर सुलग उठा. असम, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और उग्र प्रदर्शन किया. कई जगह से आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आईं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैं असम के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने के बाद उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.