पंचायत आजतक के मंच पर 'कब आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन' सेशन में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, राज्य में कोई निवेश नहीं आ रहा है, जितने उद्योग लगते नहीं, उतने बंद हो जाते हैं. आप देखेंगे कि देश में सबसे ज्यादा आत्महत्या मध्य प्रदेश में होती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा कि किसी राज्य में हर वर्ग परेशान हो, जहां किसानों की आत्महत्या हो रही हो.