गोवा के पणजी में मेयर सुरेंद्र मानसून के दौरान नालों के हालात का जायजा लेने निकले थे. वो एक नाव में बैठकर एक नाले का दौरा कर रहे थे, तभी उनकी नाव पलट गई. मेयर समेत 7 लोग नाले में जा गिरे.