'आज तक' के मुंबई मंथन कार्यक्रम में कला और फिल्म में राजनीति और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के विषय पर चर्चा हुई. ऐड गुरु प्रह्लाद कक्कड़, अभिनेता आशुतोष राणा और एमएनएस कार्यकर्ता शालिनी ठाकरे ने अपने विचार रखे. आशुतोष राणा ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार बिना वीजा के भारत नहीं आते हैं.