सियाचिन में मौत को मात देने वाले हनुमंतप्पा की जिंदगी से जंग जारी है. हनुमन तप्पा अब भी वेंटिलेटर पर हैं. हनुमंतप्पा का लीवर और किडनी काम नहीं कर रहे हैं. एम्स के डॉक्टरों की टीम ने लांस नायक की हालत का जायजा लिया.