दिल्ली गैंग रेप की पीड़िता निर्भया के गुनहगारों को होने फांसी वाली एक बार फिर टल गई है. इससे नाराज निर्भया के पैतृक गांव बरेली में लोगों ने खाप पंचायत बुलाई. पंचायत में फैसले के बाद गांववालों ने तय दिन पर ही निर्भया के चारों गुनहगारों के पुतलों को सरेआम प्रतीकात्मक फांसी दी. गांववालों ने कहा कि निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख टलने से दुख हुआ. वीडियो देखें.