मामा-भांजे ने ऐसी बदमाश कंपनी बनाई कि बैंक लूट गया और सरकार को भनक तक नहीं लगी. इन घोटालेबाजों ने माल्या को पीछे छोड़ दिया. दोनों ने चमकने के लिए हीरे को चुना और फिर बैंकों को चूना लगा दिया. मामा मेहुल चोकसी ने देश भर में गीतांजलि नाम से शोरूम का चेन खोला तो भांजे नीरव मोदी ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी ब्रैंड नीरव को चमकाया.