हल्दिया में एमवी एसएसएल कोलकाता जहाज में भयंकर आग लग गई है. जहाज पर चालक दल के 22 सदस्य सवार थे. सभी को बचा लिया गया है. जहाज में आग रात बारह बजकर पांच मिनट पर लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही हल्दिया से कोस्ट गार्ड के जवान बचाव काम के लिए रवाना हो गए. तेज हवाओं में समंदर में तेज लहरों की वजह से जहाज में आग तेजी से फैल गई. कोर्टगार्ड की शिव राजकिरण आज सुबह आठ बजे तक मौके पर पहुंच पाई. तब तक जहाज का सत्तर फीदसी हिस्सा जल चुका था.