लगातार हो रही बारिश महाराष्ट्र के लिए मुसीबत बन चुकी है. बारिश की वजह से बांधों में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके वजह से बांधों से पानी छोड़ा गया था. इस कारण पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ की शिक्षक सोसाइटी में भारी जल भराव हुआ है. नगर निगम के अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग 80 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये खास रिपोर्ट देखिए.