मध्य प्रदेश में सियासत किस ओर करवट लेती है ये आज साफ हो जाएगा. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था. देर रात को विधानसभा स्पीकर ने बागी 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया. मध्य प्रदेश के इसी सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 11 दिसंबर 2018 को पिछली विधानसभा का परिणाम आया है, जिसमें कांग्रेस सबसे अधिक सीटें हासिल करके आई. 17 दिसंबर को मैंने शपथ ली और 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल की शपथ ली. आज 20 मार्च है, इस दौरान हमारा प्रयास प्रदेश की तस्वीर बदलने का रहा. 15 महीनों में मेरी क्या गलती थी, अपने राजनीतिक जीवन में मैंने काम पर विश्वास रखा. देखें और क्या बोले सीएम कमलनाथ.