लुधियाना में जहां भीषण आग की चपेट में आकर 4 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई. इस हादसे में अब तक 1 शख्स की मौत हो चुकी है. अभी भी मलबे में 22 लोग दबे हुए हैं. जबकि 6 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक जो बिल्डिंग ढही है उसमें भी फैक्ट्री थी और वहां कई मजदूर काम कर रहे थे. घटना के फौरन बाद वहां NDRF और BSF की टीम पहुंच गई और बचाव का काम शुरू कर दिया है. अभी भी जोरशोर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वही आर्मी को भी अलर्ट पर रखा गया है. जो इमारत ढही है उसके ठीक बगल वाली स्थित बिल्डिंग में प्लास्टिक फैक्ट्री में आज सुबह ही भीषण आग लगी थी, जिसमें लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.