देश के पूर्व राष्ट्रपति,मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम दो साल पहले27 जुलाई को हम सबको छोड़कर चले गए थे. उनका निधन मेघालय के शिलांग में हुआ था. जहां वह लेक्चर देने गए थे. कलाम ने अपने आखिरी कुछ घंटे भी ऐसे बिताए थे जो यादगार है. उनकी आखिरी इच्छा,उनके आखिरी शब्द, सब हमें बताते हैं कि आखिर वह कितने महान थे.