समंदर बने केरल के चेंगानूर में हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने तक में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में एनडीआरएफ समेत सेना के जवान विपरीत हालात में भी लोगों की मदद कर रहे हैं. अब तक सैंकड़ों लोगों को किया रेस्क्यू किया जा चुका है.