जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में कई इलाकों में अब धीरे धीरे बर्फबारी (Snowfall) शुरू हो रही है. ताजी बर्फबारी की तस्वीर किश्ववाड़ (Kishtwar) से आई है. यहां पर बर्फबारी के बाद सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं. भारी संख्या में आसपास से सैलानी डोडा और किश्तवाड़ पहुंचने लगे हैं. पर्यटक (Tourist) एक दूसरे पर बर्फ फेंककर जमकर मस्ती कर रहे हैं. बर्फबारी की वजह से चारों ओर बर्फ की सफेद चादर छा गई है. हर ओर बर्फ ही बर्फ है. गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बर्फबारी राहत लेकर आई है.
In Jammu and Kashmir, snowfall has begun. The pictures of fresh snowfall have come from Kishtwar. In the video, tourists were seen playing with the snow. Watch video.