जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में छात्रों और पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. तीन वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर पुलिस और छात्र घिरे चुके हैं. पहले वीडियो में पुलिस का लाठीकांड कैद है तो बाकी दोनों वीडियों में छात्रों का डर और तीसरे में पुलिस पर पथराव करने की नकाबपोश साजिश का सच!
The video vs video war began with the Jamia Coordination Committee (JCC) tweeting a CCTV footage of alleged police brutality in old reading hall on December 15, 2019. In response, the Delhi Police Crime Branch released a video which showed some rioters taking refuge in the library.