कोरोना वायरस के खिलाफ देश-दुनिया ने जंग का ऐलान कर दिया है. कई देशों समेत भारत को भी मजबूरन लॉकडाउन लगाना पडा. जिससे देश की अर्थव्यवस्था की चाल डगमगा गई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट पर को कम किया तो वहीं. सरकार ने भी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर दी. किन योजनाओं को इसके तहत लाया गया है और कितने फीसदी की गई है ये कटौती, बता रही हैं नेहा बाथम.